New Suvichar in hindi : नमस्कार दोस्तो, आज में फ़िर हाजिर हूँ एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है नए सुविचार इन हिंदी (New Suvichar in hindi)। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की hindi suvichar images आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे। New Suvichar in hindi की इस पोस्ट में आपको हिंदी के बेहतरीन स्टेटस मिलेंगे , जिन्हें आप कही पर भी उपयोग कर सकते है , और उन्हें अपने whatsapp या facebook status लगा सकते है..!!
नए सुविचार (New Suvichar in hindi)
- अपने आलसीपन को आज से ही हटाना शुरू कर दो नहीं तो यह धीरे-धीरे आपको बर्बाद कर देगा..!!
- कुदरत के फैसले पर शक ना करना अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा..!!
- खुशियों के लिए कार की नहीं प्यार की जरूरत होती है..!!
- अगर परेशान रहते हो तो पक्का है कि जीवन जीने के तरीके में कोई भूल है..!!
- भाग्य के भरोसे रहोगे तो उम्र निकल जाएगी, मेहनत करोगे तो जिंदगी संवर जाएगी!!
- अरमान उतने ही अच्छे है, जहां स्वाभिमान बेचने की जरूरत न पड़े !!
- रुतबा समंद्र जैसा नहीं, तेल जैसा रखो ताकि समंद्र भी तुम्हे डूबा ना सके..!!
- क्रोध करके वो सब मत गंवाइए, जो आपने शांत रह कर कमाया है..!!
- अकेले खड़े रहने का साहस रखिए, दुनिया ज्ञान देती हैं साथ नहीं!!
- वही इंसान सफल होता है जो कभी खुद से समझौता नहीं करता!!
- जब तक अपनों से ठोकर ना मिले इंसान होश में नहीं आता!!
- आग लगा ढुंगा उन ख्वाहिशों को जिनकी वजह से मेरे बाप को झुकना पडे..!!
- आज शेर का पेट भरा है.. सायद इसी लिए शिकार शेर के पास खड़ा है..!!
- जो भी हूं खुद के दम पर हूं मैंने आगे बढ़ने के लिए कभी किसी के तलवे नहीं चांटे..!!
- कभी हारने का इरादा हो तो, उन लोगों को याद कर लेना, जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
- शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइये… लाज़वाब मोती कभी किनारों पे नहीं मिलते…
- औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे ।
- समाज का नुकसान बुरे लोगों से नहीं “बल्कि” अच्छे लोंगो के चुप रहने से होता है..!!
- जहां पर शारीरिक शक्ति काम ना करें वहां पर दिमागी तौर पर लड़ना शुरू करें..!!
- आज फिर से शुरू कर दी मेहनत से आशिकी वह क्या है ना मंजिल तक इसी के सहारे जाना है..!!
- घड़ी की टिक-टिक जीवन पर वैसे ही प्रहार कर रही है जैसे कोई लकड़हारा कुल्हाड़ी से पेड़ पर..!!
- जिम्मेदारियो का पहाड़ ही इंसान को मजबूत बनाता है इससे बढ़कर मोटिवेशन दुनिया में कोई नहीं है..!!
- खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो, कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले।
- महान लोगों की पहली जीत – नींद पर होती है, जितने बड़े सपने होते हैं, उनको उतनी कम नींद आती है…!
- पतझड़ नहीं होगी तो नए पत्ते कैसे आएँगे, मुसीबते नहीं होगी तो हिम्मते कैसे लाएंगे!!
- ये जीवन एक खेल है, जो जितना बेहतर खिलाड़ी होगा वो इस खेल को आराम से खेल लेगा!!
- उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,, लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई दे.!
- पैसा सब कुछ नहीं होता, पैसा हो तो सब कुछ होता है,!
- मश्किलों से लडकर जरूर आऊंगा.. मेरा हौसला कहता है मंजिल तक जरूर पहुंच जाऊंगा..!!
- जरा सोचिए, अगर आप अपने घर पहुंचे और आपका घर वहां पर हो ही नहीं..!!
- बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य बनाने में, पर जब बनता है तो राजा भी आप ही होते हो!!
ये भी पढ़े : 20+ जन्मदिन की शुभकामनाये हिंदी में
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको New Suvichar in Hindi में बहुत से Suvichar के बारे में जानकारी दी। आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि उन्हें भी इन Hindi Suvichar के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी प्रकार के सुविचार और मोटिवेशनल वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Youth vichar को सब्सक्राइब जरूर करे ……..धन्यवाद