Lakshadweep tourist places : नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Lakshadweep tourist places के बारे में साथ ही आप लक्षद्वीप कैसे जाए और लक्ष्यद्वीप पर ठहरने और खाने पीने की क्या व्यवस्था रहेगी। लक्ष्यद्वीप पर आप day-by-day कैसे और कहां-कहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं लक्ष्यद्वीप में घूमने आने का बेस्ट टाइम कौन सा रहेगा और मोस्ट इंपॉर्टेंट क्वेश्चन की लक्षद्वीप ट्रिप को कंप्लीट करने में आपका कितना खर्चा आएगा।
Lakshadweep tourist places
दोस्तों लक्षद्वीप( Lakshadweep ) इंडियन यूनियन टेरिटरी( Indian Union Territory ) है जो की एक ब्यूटीफुल द्वीप है लक्षद्वीप फेमस है अपने सुंदर समुद्र तटों(Beautiful Beaches), छोटे-छोटे द्वीपों और अपनी वाटर एक्टिविटीज के लिए जिस वजह से यहां पर इंडिया से ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया से टूरिस्ट आते हैं।
लक्षद्वीप में ऐसे ऐसे ब्यूटीफुल बीचेज है जहां पर चाहे फ्रेंड्स हो, फैमिली हो या फिर कपल्स हो हर कोई यहां पर आकर एंजॉय करना चाहता है और अपनी ट्रिप को यादगार बनाना चाहता है लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग(scuba diving ) और पैरासेलिंग( Parasailing ) जैसे कई सारी वाटर एक्टिविटीज भी होती हैं जो की यूथ को यहां पर आने के लिए काफी अट्रैक्ट करती है यहां पर आपको कई सारे बीचेज ऐसे देखने को मिलते हैं जहां का पानी आपको एकदम क्लीन और क्रिस्टल देखने को मिलता है
अगर आप भी यहां पर आकर अपनी ट्रिप को मेमोरेबल बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये जानना होगा की आप लक्षद्वीप पर कैसे पहुंच सकते हैं
लक्षद्वीप घूमने कैसे जाए ?
How to reach Lakshadweep tourist places : दोस्तों आप क्रूज जहाज(cruise ship) या फिर फ्लाइट(flight) के माध्यम जा सकते हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने शहर से केरला के कोच्चि शहर तक जाना होगा। कोच्चि पहुंचने के बाद आप कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए Cruise या फिर Flight के थ्रू जा सकते हैं
अगर आप लक्षद्वीप तक Cruise के थ्रू जाना चाहते हैं तो आपको कोच्चि से काफी सारे Cruise देखने को मिल जाएंगे जिनमे हर एक अलग-अलग कोच होते हैं जिनके प्राइस की स्टार्टिंग 500 रूपए से लेकर 8000 रुपए तक की रहती है आप अपने बजट के हिसाब से या फिर सुविधा के हिसाब से इन कोचेस की टिकट ले सकते हैं
क्रूज के थ्रू कोच्चि से लक्षद्वीप तक जाने में आपको 15 से 18 घंटे का समय लग जाता है और अगर आप मुंबई में रहते हैं या फिर मुंबई के आसपास में रहते हैं तो आप वहां से भी आप Cruise के थ्रू लक्षद्वीप तक जा सकते हैं अब अपने बजट या फिर सुविधा के हिसाब से मुंबई से भी जा सकते हैं।
अगर आप Flight के थ्रू लक्षद्वीप तक जाना चाहते हैं तो आपको केरला के कोच्चि से लक्षद्वीप एयरपोर्ट(Lakshadweep Airport) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिल जाती है याद रखिएगा दोस्तों आप जितने दिन पहले ही टिकट की बुकिंग करते हैं तो प्राइस उतना ही कम रहते हैं फ्लाइट से लक्षद्वीप तक जान में आपको 1 से 1.5 घंटे का समय लग जाता है चलिए दोस्तों अब आपने ये तो जान लिया की आप कैसे पहुंच सकते हैं अब बात कर लेते हैं कि आप लक्षद्वीप ट्रिप के लिए परमिट कैसे ले।
लक्षद्वीप ट्रिप के लिए परमिट कैसे ले ?
How to get Permit for Lakshadweep tourist places trip : दोस्तों लक्षद्वीप यूनियन टेरिटरी है जिस वजह से यहां पर आने के लिए परमिट लेना कंपलसरी रखा गया है आपको यह परमिट केरला के कोच्चि में लक्षद्वीप ऑफिस से मिल जाएगा। लक्षद्वीप ऑफिस को सपोर्ट ऑफिस(support office) के नाम से भी जाना जाता है या फिर आप इस परमिट को ऑनलाइन इस वेबसाइट पर जाकर भी ले सकते हैं इसकी वेबसाइट की लिंक आपको नीचे मिल जाएगी ।
Website: https://lakshadweep.gov.in/tourism/entry-permit/
दोस्तों याद रखिएगा आप किसी भी तरह के पैकेज को बुक करके लक्षद्वीप तक जा रहे हैं तो इस कंडीशन में आपको परमिट लेने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है ये परमिट पैकेज में ही एड रहता है और इसके लिए अगर आपने एजेंट से ही पैकेज बुक करवाया है तो आप एजेंट से पूछ सकते हैं या फिर आप अपने पैकेज डीटेल्स में भी देख सकते हैं
चलिए दोस्तों अब आप लक्षद्वीप पहुंच चुके हैं और परमिट की बात हो गई है तो अब बात कर लेते है की लक्षद्वीप पर ठहरने और खाने-पीने की क्या व्यवस्था रहेगी।
लक्ष्यद्वीप में कहाँ ठहरे और क्या खाये पिए ?
लक्षद्वीप में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है ?
Lakshadweep tourist places : दोस्तों सबसे पहले आप ये जान लीजिए की लक्षद्वीप घूमने के लिए आपको कम से कम 4 नाइट 5 दे की ट्रिप प्लेन करनी होगी।
Day 1 – Minicoy island ( Lakshadweep tourist places ) : आप सबसे पहले डे वन में Minicoy Island के लिए जा सकते हैं अगर आप Cruise के थ्रू लक्षद्वीप तक जा रहे हैं तो आपको Minicoy Island पर ही ड्रॉप करेगा ।
दोस्तों Minicoy Island लक्षद्वीप का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस है और यह लक्षद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा Island है। Minicoy Island पर आपको एकदम क्लियर वाटर देखने को मिलता है यानी यहां पर वाटर एक्टिविटी टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है और यहां पर आकर आपको काफी अमेजिंग लगेगा आप Minicoy Island पर आप अच्छे से टाइप स्पेंड करने के बाद लाइटहाउस( Light House ) के लिए जा सकते हैं
आप लाइटहाउस के अंदर जाकर ऊपर से आस-पास का व्यू भी देख सकते हैं अरब सागर का व्यू देखने लायक होता है और समुद्र का पानी एक तरफ ब्लू दिखाई देता है और एक तरफ स्काई ब्लू जो की काफी ब्यूटीफुल लगता है\
Day 2 – Kalpeni Island ( Lakshadweep tourist places ) : Island जाने के लि आपको Minicoy Island से वोट या फिर शिप मिल जाती है Kalpeni Island तक जान के लिए आपको इस बोर्ड से जाने की प्राइस 2000 रूपए से 3000 रूपए तक के रहते हैं जो की प्रति व्यक्ति के होते हैं और ये आपको Kalpeni Island तक चार से पांच घंटे में ड्रॉप कर देती है
Day 3 – Kadmat Island ( Lakshadweep tourist places ) : आप Kadmat Island, शिफ्ट या फिर बोर्ड के थ्रू जा सकते हैं जिससे जान की प्राइस पर परसों के ₹3000 से 3500 रुपए तक के आते हैं दोस्तों कदमत आयरलैंड काफी ब्यूटीफुल है और ये काफी बड़ा आयरलैंड है जहां का पानी आपको एकदम क्लीन दिखाई देता है और आप यहां पर स्कूबा डाइविंग(scuba diving ) एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
Day 4 – Kavratti Island ( Lakshadweep tourist places ) : Kavratti Island भी काफी ब्यूटीफुल आयरलैंड है ये लक्षद्वीप की राजधानी है जो की अपने ब्यूटीफुल बीचेज और सफेद मखमली रेट की वजह से काफी फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शंस माना जाता है और यहां पर भी आप काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं अगर आप Couple हैं तो आपको यहां पर जरूर आना चाहिए यहां के नजारे देखने लायक होते हैं और यहां पर एंजॉय करने के बाद आपका डे फोर यही समाप्त हो जाएगा ।
Day 5 – Bangaram Island ( Lakshadweep tourist places ) : डे फाइव में Bangaram Island के लिए जा सकते हैं जो की सबसे ब्यूटीफुल सनराइज रिव्यू और सनसेट व्यू को देखने के लिए एक बेहतरीन द्वीप है और यह भी काफी फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शंस है आपका पूरा दिन यहां पर कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं लगेगा।
लक्षद्वीप जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?
दोस्तों आप यहां पर अक्टूबर से लेकर अप्रैल के बीच में कभी भी आ सकते हैं ये काफी अच्छा समय होता है यहां पर आने का। बाकी अगर आप पूरे साल में कभी भी यहां पर आना चाहते हैं तो आप यहां पर आ सकते हैं।
लक्षद्वीप एक ट्रिप घूमने का पूरा खर्चा कितना आता है ?
दोस्तों अगर आप खुद से लक्षद्वीप ट्रिप प्लेन करते हैं जो की 4 नाइट 5 डे को रहती है तो आपको लगभग 35000 रुपए तक का खर्चा आता है जिसमें आपको मैंने किसी भी तरह के वाटर एक्टिविटीज के चार्ज इंक्लूड नहीं किया हैं।
दोस्तों मेरे हिसाब से आप लक्षद्वीप घूमने के लिए आप किसी भी पैकेज को बुक कर सकते हैं जिससे की आपको इतनी लंबी ट्रिक को घूमने में काफी आसानी हो सके अब यह पैकेज आप किसी भी एजेंट से बुक कर सकते हैं या फिर आप समुद्र में पैकेज बुक करके भी आ सकते हैं जो की गवर्नमेंट ऑथराइज्ड होता है।
ये भी देंखे : Himachal Pradesh Tourism Places: हिमाचल प्रदेश में 5 प्रमुख पर्यटन स्थल