Birthday wishes in Hindi : जब भी हमारे किसी दोस्त या कलीग का जन्मदिन आता है तो हम उन्हें सीधे हैप्पी बर्थडे(Happy Birdhay) बोल या लिखकर विश कर देते हैं पर आज हम आपके लिए लाए हैं एक से बढ़कर Happy Birthday wishes in hindi जो आपके द्वारा दी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं को खास बना देंगी तो आइए देखते है इन Birthday wishes in hindi को।
Birthday wishes in Hindi
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू के भी ना गुजरे
खुदा वह जिंदगी दे आपको
Happy Birthday to you Dear.
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है
तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते हैं
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है
Happy Birthday to you Dear
आपके जन्मदिन पर मैं यह कामना करता हूं
कि आप सफल हो और हमेशा खुश रहो,
Happy Birthday
तमन्ना से भारी हो जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
Happy Birthday to you Dear.
ये भी पढ़ें : 20+ Happy Birthday wishes in hindi, Birthday wishes in hindi
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे ,
बदल जाए तो बदले ये जमाना
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे
जन्मदिन की शुभकामनाये
बस दुआ है मेरी के इस जन्मदिन पर
भगवान हर ख़ुशी दे आपको
Happy Birthday to you Dear.
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका ,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में
पर ईश्वर करे सारा जहा हो आपका ,
Happy Birthday to you Dear.
हर एक चाह हर पल मिले आपको
जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले आपको ,
हर चीज़ मांगने से पहले मिले आपको
जन्मदिन मुबारक मेरे यार आपको
Happy Birthday to you Dear.
ख़ुशी से बीते हर दिन
हर रात सुहानी हो ,
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहाँ फूलो की बरसात हो
Happy Birthday to you.
दुआ है खुदा से
आपकी हर दुआ मंजूर हो ,
आने वाला कल आपका
खुशियों से भरपूर हो
Happy Birthday to you
भगवान बुरी नजर से बचाये आपको
चाँद सितारे से सजाये आप को ,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
भगवान जिंदगी में इतना हंसाये आपको
Happy Birthday to you Dear.
हो दिल की हर ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहाँ आपको
जब कभी भी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान दे दे सारा आंसमा आपको
Happy Birthday to you
मुस्कुराते रहे आप हजारो के बीच में ,
जैसे एक फूल हो हजारो के बीच में ,
जिंदगी की साड़ी खुशिया हो आपके नसीब में
जैसे एक चाँद होता है तारो के बीच में
Happy Birthday to you Dear.
जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ों से ,
सहयोग मिले छोटो से
ख़ुशी मिले सब से ,
यही दुआ है मेरी रब से
Happy Birthday
हंसी की लहरें, खुशियों की बहार,
हर साल यूं ही लाए ये त्योहार,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार!
दिल जहाँ हो आपका,
वहाँ खुशियाँ डेरा डालें,
हर ख्वाब आपका हो पूरा,
ये हमारी शुभकामनाएं सँभालें।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Birthday to you
फूलों सी महकती रहे जिंदगी,
सितारों सी जगमगाती रहे रातें,
जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
Happy Birthday to you Dear.
नाचें दीपक, हवाएं गाएं गीत,
खुशियों से भर जाए हर एक कदम
जन्मदिन की धूम हो इतनी प्यारी,
यादें बन जाएं जिंदगी की अनमोल निशानी!
Happy Birthday to you Dear.
कैसा लगा आपको यह Happy Birthday wishes in hindi पोस्ट यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.Youthvichar.Com के साथ। और आप हमारे यूट्यूब चैनल Youth Vichar को भी सब्सक्राइब जरूर करे ।