25+ Hindi Quotes | Hindi quotes for students | Hindi quotes for Instagram | Hindi quotes on life reality

By youthvichar.com

Updated on:

Hindi Quotes

Hindi Quotes : दोस्तों आज में फिर हाज़िर हूँ आपके साथ एक और नयी पोस्ट लेकर जिसका टाइटल है- Hindi Quotes , आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे कुछ ऐसे मोटिवेशनल कोट्स को जो स्पेशली स्टूडेंट्स के लिए होंगे तो चलिए देखना शुरू करते है ।

Hindi Quotes

  • पैसों से कभी बड़प्पन नहीं आता, बड़प्पन आता है तो बस अच्छे विचार मात्र से।

Hindi Quotes

  • बुरे लोग अगर सिर्फ समझाने से समझ जाते, तो बांसुरी वाला कभी भी महाभारत नहीं होने देता…!

Hindi Quotes

  • हीरा भी कोयले का एक टुकड़ा था, फर्क सिर्फ इतना है कि उसने दबाव में अच्छा किया!!

Hindi Quotes

  • जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है, उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही सफलता प्राप्त होती है!!

Hindi Quotes

  • “अच्छा दिखने के लिए नहीं, किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ।”

Hindi Quotes

  • बड़ी मंजिल के राहगीर छोटे दिल नहीं रखते..!

Hindi Quotes

  • नई शुरुआत के लिए नए दिन कि नहीं, बल्कि नए नज़रिए की जरूरत है..!!

Hindi Quotes

  • तुम्हारी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं तुम्हारे बुरे वक्त का होता है..!!

Hindi Quotes

  • कोई भी आदत इतनी बड़ी नहीं होती, जिसे आप छोड़ नहीं सकते, बस अंदर से एक मजबूत फैसले की जरूरत है..!!

Hindi Quotes

  • सफलता खुद हमारे पास नही आएगी मेहनत की सीढ़ी चढ़कर हमें ही जाना पड़ेगा..!!

Hindi Quotes

Hindi quotes for students

  • जब हौसले बुलंद हों, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है..!!

Hindi quotes for students

  • जिंदा रहने के लिए मुझे जितना ऑक्सीजन जरूरी है उतने ही जरूरी मुझे मेरे सपने है..!!

Hindi quotes for students

  • जीवन में भी इसी तरह के डिसिप्लिन की आवश्यकता है जो आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकता है!!

Hindi quotes for students

  • उडान तो भरना है। चाहे कई बार गिरना पडे सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लडना पडे!!

Hindi quotes for students

  • ज़िंदगी सवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हा सवार लो जहा ज़िंदगी खड़ी है!!

Hindi quotes for students

  • मेहनत में जलोगे रोशन हो जाओगे, दूसरो से जलोगे ज़ाहिर है ख़ाक हो जाओगे!!

Hindi quotes for students

  • जिम्मेदारियां सौपी नहीं जाती, हालात खुद दे कर जाती हैं..!!

Hindi quotes for students

  • छोटी सी उम्र में घर की condition और future की tension समझदार बना रही है..!!

Hindi quotes for students

  • जीवन में हर बड़ा लक्ष्य बड़ा बलिदान मांगता है..!!

Hindi quotes for students

  • जिंदगी की पिच पर जरा ध्यान से खेलना, सबसे करीब खड़े लोग ही स्टंपिंग करते हैं..!!

Hindi quotes for students

Hindi quotes for Instagram

  • रास्ता जितना दिखे वहां तक तो चलिए, आगे का रास्ता वहीं से नज़र आएगा।

Hindi quotes for instagram

  • मिसाल क़ायम करने के लिए, अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।

Hindi quotes for instagram

  • जिंदगी का एक मंत्र याद कर लो.. मैं तब तक कोशिश करूंगा जब तक मैं जीत नहीं जाता..!!

Hindi quotes for instagram

  • जिंदगी आसान तो नहीं लेकिन, आसान बनाना पड़ता है, वक़्त अगर आप का नहीं हो तो, अपना वक़्त लाना पड़ता है ।

Hindi quotes for instagram

  • खुशिया हर किसी के पास हो ती है, बस उन्हें देखने वाली न ज़र नहीं होती है!!

Hindi quotes for instagram

  • मुसीबते अगर आधा सच है, तो हिम्मते पूरा सच है…!

Hindi quotes for instagram

  • ज़िन्दगी से लड़ने वाला जिंदगी जीना सीख जाता है, मुश्किले सहने वाला मुश्किलो के बीच मे रहना सीख जाता है!

Hindi quotes for instagram

ये भी पढ़े : 25+ नए सुविचार हिंदी में | New Suvichar in hindi | Hindi Suvichar

Hindi quotes on life reality

  • “जिंदगी चार दिन की चंदनी है, हंसके जियो रो के क्या पाना है।” – मीर तकी मीर

यह वाक्य हमें याद सीख देता है कि जीवन बहुत छोटा है और इसे पूरी तरह से अपनाकर जीने का आनंद लेना चाहिए। हमे अपनी जीवन की चिंताओं और दुखों में फंसने के बजाय हमें हंसना और खुश रहना चाहिए।

  • “हर परिंदे को आशियाना मिलता है, हवा में ही सही, पर उड़ना जरूरी है।” – डॉ. हरिवंश राय बच्चन

यह वाक्य हमें अपनी अंदर की क्षमताओं पर विश्वास करने और अपने छोटे और बड़े लक्ष्यों का पीछा करने के लिए प्रेरित करता है। भले ही परिस्थितियां कितनी भी बुरी और कठिन हों, हमें लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए और कभी ही अपने जीवन में हार नहीं माननी चाहिए।

  • “जिंदगी गुलज़ार है, जिसमें हर फूल खिलता है, कभी गम है, कभी खुशी है, यही जिंदगी की रीति है।” – शैलेश लखटकविया

यह वाक्य हमें अपने जीवन में आशा और धैर्य रखने के लिए प्रेरित करता है। भले ही हम कितनी भी कठिन परिस्थिति में हों, हमें हमेशा याद रखना है कि एक बेहतर दिन आने वाला है।

  • “जिंदगी एक किताब है, हर अनुभव एक नया अध्याय है, इसे खुले मन से पढ़ो और सीखो।” – अनजान

यह वाक्य हमें अपने जीवन के हर अनुभव से सीखने और बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। हर खुशी, हर गम, हर चुनौती हमें कुछ न कुछ सिखाती है और हमें एक बेहतर इंसान बनाती है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Hindi Quotes में बहुत से Hindi quotes for students के बारे में जानकारी दी। आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि उन्हें भी इन Hindi Quotes के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी प्रकार के सुविचार और मोटिवेशनल वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Youth vichar को सब्सक्राइब जरूर करे ……..धन्यवाद

 

 

Leave a comment